बिग ब्रेकिंग – पटना बाहुबली अनंत सिंह को कोर्ट से मिला झटका

Patna Desk

पटना: सिविल कोर्ट के ACJM-1 के न्यायालय में मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान न्यायालय ने फैसले को सुरक्षित रख लिया था। आज कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया, जो उनके लिए एक बड़ा झटका है।

ज्ञात हो कि मोकामा के पंचमाला थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमें अनंत सिंह का नाम सामने आया था। इस मामले में बाहुबली अनंत सिंह ने कोर्ट में सरेंडर किया था।

सिविल कोर्ट के अधिवक्ता दिनकर दुबे ने इस फैसले की जानकारी दी और बताया कि कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जमानत याचिका खारिज कर दी है।

Share This Article