NEWSPR DESK – PATNA – Youth homes & Developers के तरफ से रेरा को ठेंगा दिखाने वाली कंपनी सामने आ गई और वह कंपनी कोई और नहीं होली के बाद कस्टमर को लूटने के लिए तैयार हो गया और वह कंपनी निकल कर सामने आ गई.
वही कई बिल्डरों पर कार्रवाई हुई है जिसमें एक भी कस्टमर कई बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई नहीं गए थे लेकिन यूथ होम्स एंड डेवेलपर्स अपनी मनमानी कर रही है जिसमें कई सचाई निकालकर ग्राहकों को लुभा रही है जिसमें Youth homes & Developers जमीन की खरीद बिक्री फ्लैटों की खरीद बिक्री की जा रही है.
बड़ी रकम जमीन की हो या कम दाम की जमीन हो या फ्लैट बनाने वाली कंपनियों को रेरा अभी करवायीकर रही हैं जिसमें अपनी मनमानी करते हुए जमीन के बिक्री कर रहे हैं और ग्राहकों को प्रलोभन दे रहे हैं इसके अंतर्गत रेरा ने कार्रवाई करते हुए कंपनी के सीएमडी ऋषभ सिन्हा पर कार्रवाई की है.
और शॉक कॉच नोटिस भी डाली है जवाब दें जनता का पैसा कैसे बर्बाद करेगी जिसको लेकर youth homes & Developers को रेरा के सामने जवाब देना होगा अगर सही जवाब नहीं मिलती है तो रेरा कड़ी कार्रवाई करेगी नहीं तो youth homes & Developers अपने फर्जी तरीके से कंपनी का नाम भी रजिस्टर्ड करवाएं हैं.
इसका आप सीधे तरीके से वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं ग्राहकों से अपील करता है भरम में ना आए youth homes & Developers से दूर रहें.