पटना: राजधानी पटना में लगातार बढ़ती अपराधिक घटनाओं और पुलिस कार्यशैली को लेकर मिल रही शिकायतों के मद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर छह थानेदारों को उनके पद से हटा दिया गया है, जिनमें से कुछ को पुलिस केंद्र भेजा गया है और कुछ को पर्यवेक्षी या अन्य स्थानों पर तैनात किया गया है।
हटाए गए थानेदार:
- सदानंद साह (बुद्धा कॉलोनी) – पुलिस केंद्र
- राज किशोर कुमार (पाटलिपुत्र) – पुलिस केंद्र
- राजकुमार पांडेय (बिहटा) – पुलिस केंद्र
- साधना कुमारी (पंडारक) – पुलिस केंद्र
- महेश्वर प्रसाद (मोकामा) – दीघा में पदस्थापित
- राजीव कुमार (आलमगंज) – फुलवारीशरीफ कांड पर्यवेक्षी नियुक्त
नए थानेदारों की तैनाती:
- संतोष कुमार शर्मा (पूर्व एयरपोर्ट थानेदार) – मोकामा
- कुमार रौशन (पूर्व खगौल) – पाटलिपुत्र
- राज कुमार सिंह (पूर्व फुलवारीशरीफ) – खगौल
- शशि कुमार राणा – बिहटा
- कुमार अभिनव – खगौल और शाहपुर के कांड पर्यवेक्षी
- विजय कुमार यादवेंदु – बुद्धा कॉलोनी
- राहुल कुमार ठाकुर – आलमगंज
- अमित कुमार – एयरपोर्ट थाना
कार्रवाई का कारण:
हाल ही में बोरिंग कैनाल रोड में दिनदहाड़े हुई फायरिंग के बाद एसएसपी ने सभी थानों को शाम 6 से रात 9 बजे तक वाहनों की सघन जांच का निर्देश दिया था। मगर बुद्धा कॉलोनी और पाटलिपुत्र थाना क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान कई पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब पाए गए। इसके अलावा, कुछ अधिकारी सादी वर्दी में जांच करते भी मिले, जो कि नियमों के खिलाफ है।
इन गंभीर लापरवाहियों पर स्पष्टीकरण मांगा गया और संतोषजनक जवाब न मिलने पर यह सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की गई।
प्रशासनिक संदेश:
एसएसपी अवकाश कुमार ने यह साफ कर दिया है कि पुलिस बल में अनुशासनहीनता और निष्क्रियता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह फेरबदल सिर्फ पदों की अदला-बदली नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था की स्थिति मजबूत करने की दिशा में एक ठोस पहल मानी जा रही है।