बिहार को बड़ी सौगात: 534 करोड़ की लागत से बनेगी नई फोरलेन सड़क, जानें पूरा रूट

Patna Desk

NEWSPR DESK PATNA- बिहार सरकार राज्य की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए लगातार नई परियोजनाओं में निवेश कर रही है। इसी क्रम में नीतीश सरकार ने भागलपुर जिले के सुलतानगंज से झारखंड के देवघर की सीमा तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए 534 करोड़ 53 लाख 59 हजार रुपये की स्वीकृति दी है। इस परियोजना के पहले चरण में सड़क का निर्माण सुलतानगंज, तारापुर, संग्रामपुर, बेलहर, कटोरिया, चांदन और दर्दमारा तक किया जाएगा। प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद इस योजना पर जल्द काम शुरू होगा। सड़क बनने से खासकर सावन के महीने में देवघर जाने वाले कांवरियों को बड़ा लाभ मिलेगा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुलतानगंज-देवधर सड़क के निर्माण में चार साल का समय लगेगा। इधर, पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) ने अभी ही तय कर दिया है कि किस वर्ष में कितनी राशि का काम कराया जाना है और कार्य कितना प्रतिशत होगा।फोरलेन सड़कें वे होती हैं जिनमें प्रत्येक दिशा में दो-दो लेन होती हैं, यानी कुल मिलाकर चार लेन होती हैं। इन सड़कों का निर्माण मुख्य रूप से यातायात को तेज और सुगम बनाने के लिए किया जाता है। फोरलेन सड़कों पर वाहन अधिक गति से चल सकते हैं, जिससे यात्रा का समय कम होता है और सफर सुरक्षित भी रहता है। आमतौर पर इनका निर्माण राष्ट्रीय राजमार्गों और प्रमुख शहरों को जोड़ने के लिए किया जाता है, ताकि परिवहन व्यवस्था अधिक सुविधाजनक हो सके।इसके साथ ही नवगछिया और भागलपुर के बीच जर्जर सड़क को ठीक करने के लिए टेंडर निकाला गया है।

सड़क के दुरुस्तीकरण पर आठ करोड़ रुपये खर्च होगा। सड़क मरम्मत के लिए एजेंसी चयन के लिए एनएच विभाग द्वारा निविदा जारी की गई थी। सिंगल बिड की वजह से इसको रद कर फिर से टेंडर किया गया है। एनएच विभाग के कार्यपालक अभियंता बृजनंदन कुमार ने बताया कि नेशनल हाइवे के मरम्मत पर आठ करोड़ रुपये खर्च होंगे। एक ठेकेदार द्वारा टेंडर भरने के कारण इसे रद कर री-टेंडर किया गया है। एजेंसी चयन के बाद सड़क दुरुस्तीकरण का काम शुरू करा दिया जाएगा।

Share This Article