महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बड़ी पहल,हर घर की महिला को मिलेगा ₹10,000, बाद में ₹2 लाख का सहयोग,

Jyoti Sinha

भागलपुर राज्य सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर और उद्यमी बनाने के उद्देश्य से एक बड़ी योजना की शुरुआत की है मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि हर घर की महिला को उद्यम की दिशा में पहला कदम बढ़ाने के लिए ₹10,000 की राशि दी जाएगी। इतना ही नहीं, उद्यम को विस्तार देने और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए आगे चलकर ₹2,00,000 तक की अतिरिक्त आर्थिक सहायता भी दी जाएगी
इसी क्रम में राज्य के सभी जिलों में इस योजना को धरातल पर उतारने की तैयारी शुरू हो गई है भागलपुर में शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस योजना का लाभ केवल वास्तविक हकदारों तक पहुँचे उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार की मंशा है कि हर घर की महिला आर्थिक रूप से सशक्त बने और अपने पैरों पर खड़ी हो।

इसलिए किसी भी स्तर पर गड़बड़ी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि पात्र महिलाओं की पहचान पूरी पारदर्शिता के साथ की जाए साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि योजना का लाभ बिना किसी भेदभाव के हर उस महिला को मिले, जो वास्तव में इसकी पात्र है उन्होंने यह भी कहा कि योजना के कार्यान्वयन में तेजी लाई जाए ताकि जल्द से जल्द महिलाओं को इसका लाभ मिल सके और वे छोटे स्तर पर उद्यम शुरू कर सकें आगे चलकर जब उद्यम का विस्तार होगा तो सरकार की ओर से उन्हें अतिरिक्त सहयोग दिया जाएगा, जिससे वे अपने व्यवसाय को बड़े पैमाने पर खड़ा कर सकें बैठक में उपस्थित अधिकारियों को जिलाधिकारी ने कई दिशा-निर्देश दिए और कहा कि यह योजना केवल कागजों तक सीमित न रह जाए, बल्कि धरातल पर इसका असर दिखना चाहिए।गौरतलब है कि राज्य सरकार की यह पहल महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के साथ-साथ परिवार और समाज में उनकी भूमिका को और सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

Share This Article