बिहार सरकार में मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री और सोनवर्षा राज से विधायक रत्नेश सदा की तबीयत गुरुवार को अचानक खराब हो गई। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें परिजनों ने तुरंत सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है।
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक मंत्री को तेज बुखार की शिकायत थी, जिसकी वजह से उनकी स्थिति बिगड़ी। इस समय डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर रखे हुए है और सिविल सर्जन खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
मंत्री के बेटे ने जानकारी दी कि मौसम में बदलाव की वजह से उनकी तबीयत प्रभावित हुई। वहीं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि मरीज की हालत अभी सामान्य है, हालांकि कुछ चिकित्सीय जांच की जा रही है ताकि बीमारी की असली वजह सामने आ सके।