पटना से दिल्ली के यात्रियों को बड़ी राहत, अमृत भारत एक्सप्रेस की हुई शुरुआत

Jyoti Sinha

बिहार से राजधानी दिल्ली की ओर यात्रा करने वालों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली तक जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने गुरुवार को अपनी पहली नियमित यात्रा शुरू की। इससे हजारों यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जुलाई को मोतिहारी से हरी झंडी दिखाई थी, और अब यह ट्रेन प्रतिदिन चलाई जाएगी।गुरुवार शाम 7:45 बजे जब यह ट्रेन राजेंद्र नगर से चली और रात 8:15 बजे पटना जंक्शन पहुंची, तब इसके स्लीपर और जनरल कोच पूरी तरह भर चुके थे। यात्रियों ने सेवा की सराहना की और कुछ उपयोगी सुझाव भी साझा किए।रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस करीब 1,000 किलोमीटर की दूरी को 17 घंटे 25 मिनट में तय करेगी। स्लीपर श्रेणी का किराया सिर्फ ₹560 निर्धारित किया गया है, जो इसे आम लोगों के लिए किफायती बनाता है।

22361 नंबर की यह ट्रेन हर दिन शाम 7:45 बजे राजेंद्र नगर से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 22362, 1 अगस्त से नई दिल्ली से रोजाना शाम 7:10 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11:45 बजे पटना पहुंचेगी।प्रधानमंत्री द्वारा हाल ही में शुरू की गई चार नॉन-एसी अमृत भारत ट्रेनों के बाद, बिहार से चलने वाली इस तरह की यह पांचवीं ट्रेन है, जो देश के किसी भी राज्य में सबसे ज्यादा है।रेलवे ने बताया कि ये ट्रेनें आधुनिक तकनीक से लैस हैं, बेहतर सुरक्षा सुविधाओं और आरामदायक स्लीपर कोच के साथ खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के यात्रियों के लिए डिजाइन की गई हैं।राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस साल के अंत में बिहार में संभावित विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार का यह कदम जनसुविधा और विकास को प्राथमिकता देने वाली रणनीति का हिस्सा है। सस्ती, सुरक्षित और भरोसेमंद ट्रेनें आम जनता को सरकार से जोड़ने का प्रभावशाली जरिया बन सकती हैं।

Share This Article