सीएम नीतीश के बेटे निशांत ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, विपक्ष को दिया जवाब

Jyoti Sinha

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की। दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने नीतीश सरकार की उपलब्धियों और हाल की घोषणाओं को गिनवाते हुए सरकार के कामकाज की सराहना की।

निशांत का दावा – पूरा किया रोजगार का वादा
निशांत ने कहा कि उनके पिता 2005 से लगातार बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि सरकार ने 50 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा पूरा किया है, और अब लक्ष्य 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराने का है। साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार ने जातीय जनगणना कराई और 94 लाख गरीब परिवारों को 2-2 लाख की आर्थिक मदद देने की योजना बनाई है।

कामों की लिस्ट पेश की
निशांत ने कहा कि सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, युवा आयोग का गठन, और मानदेय में बढ़ोतरी जैसे फैसले लिए हैं। उनका कहना था कि “हम पिछले 20 सालों से लगातार काम कर रहे हैं और आगे भी काम जारी रहेगा।”

तेजस्वी पर पलटवार
तेजस्वी यादव के आरोपों पर भी निशांत ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा—“तेजस्वी बार-बार कहते हैं कि मेरे पिता जी उनकी नकल कर रहे हैं। लेकिन आप सोचिए, अगर वे 20 साल से नकल ही कर रहे हैं तो फिर बिहार के हर क्षेत्र—शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार और जलजीवन—में जो विकास हुआ है, वह किसकी बदौलत है? नीतीश कुमार ने 2005 से ही विकास की नींव डाली है।”

चुनाव आयोग के नोटिस पर टिप्पणी
राहुल गांधी को चुनाव आयोग से मिले नोटिस पर निशांत ने कहा कि यह चुनाव आयोग का विषय है, उस पर वही निर्णय लेगा।

Share This Article