पटना: कदमकुआं में 5 फ्लैटों में बड़ी चोरी, लाखों के गहने और नकदी ले उड़े चोर

Patna Desk
Oplus_131072

NEWSPR DESK PATNA- पटना में एकबार फिर से चोरो का आतंक देखने को मिला है। जहां रिटायर्ड डॉक्टर, प्रोफेसर सहित 3 फ्लैटों में चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जहाँ लाखों रुपये के गहने सहित लाखों रुपये के कैश को चोर चोरी कर आराम से फरार हो गए है।घटना पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर रोड नम्बर 12 स्थित चारमीनार अपार्टमेंट में 5 फ्लैटों में चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वही फ्लैट में रहने वाले फ्लैटईयर ने बताया कि चार चोरों ने घटना को अंजाम दिया है जिसके बाद चोर आराम से फरार हो गए है।

चारमीनार अपार्टमेंट के प्रेसीडेंट स्नेहलता देवी ने बताया कि बगल में कदमकुआं थाना है लेकिन एक बसर भी पुलिस की पेट्रोलिंग नही होती है। जिससे अपार्टमेंट में रहने वाले तमाम फ्लैट में रहने वाले लोग खफा है। घटना करीब सुबह ढाई से तीन बजे की बीच की है। बताया जा रहा है कि सभी चोरों ने बंद फ्लैटों को निशाना बनाया है। A ब्लॉक के फ्लैट नम्बर 104 में आशुतोष कुमार का फ्लैट है जो कि बरहिया में एक कॉलेज में पदस्थापित है।

वही B ब्लॉक के फ्लैट नम्बर 301 में स्वर्गीय प्रमोद जी का फ्लैट है। उसमे भी चोरो ने हाथ साफ किया है। वही D ब्लॉक के तीन फ्लैटों में चोरो ने हाथ साफ कर दिया है।चारमीनार अपार्टमेंट के प्रेसिडेंट स्नेह लता ने बताया कि चार की संख्या में कर ए ब्लॉक के रास्ते घुसते हैं और भी और डी में घुसकर 5 फ्लैट हो में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। हालांकि पांचो फ्लैट के मालिक यहां नहीं रहते हैं जिसके कारण अभी चोरी की आकलन पता नहीं चल पाया है लेकिन कहा यह जा रहा है कि लाखों रुपए के ज्वैलरी सहित कई लाख रुपए की कैश की चोरी हुई है।

सवाल यह उठता है चोरी की घटना के महज 500 मीटर की दूरी पर कदम कुआं थाना है लेकिन स्थानीय लोगों ने साफ तौर पर कहा है कि यहां एक बार भी पुलिस की गस्ती नहीं होती है।वही मौके पर कदमकुआं थाना, डॉग स्क्वायड सहित एफएसएल की टीम मौके पर पहुँच कर जांच कर रही है। कदमकुआं थानेदार राजीव कुमार ने बताया कि पांच फ्लैटों में चोरी हुई है पीड़ित के द्वारा अभी लिखित शिकायत नही मिला है। लिखित शिकायत मिलने के बाद चोरी में शामिल चोरो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article