NEWS PR DESK- मुजफ्फरपुर kr सदर थाना के मझौलिया में बुधवार की रात अपराधियों ने कबाड़ व्यवसायी मो. गुलाब की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल किया. शव रखकर एनएच-27 की एक लेन जाम कर दी।
आगजनी कर खूब हंगामा किया वही सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वरीय पुलिस अधिकारियों ने लोगो को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. बताया गया की आपसी विवाद में गोली मारकर हत्या की गई।
परिजनों ने गांव के ही कई लोगों पर हत्या का आरोप लगाए है घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एक आरोपित मो, तुफैल के घर पर हमला बोल दिया. पुलिस ने बताया है कि दो दिन पहले हुए विवाद को लेकर कबाड़ व्यवसायी मो गुलाब की गोली मार कर हत्या करने का आरोप परिजन लगा रहे है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.