पटना में दिनदहाड़े चोरी, 10 मिनट में उड़ाए 15 लाख के जेवर और नकदी

Jyoti Sinha

पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी मोड़ के पास एक अपार्टमेंट में मंगलवार को दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात हुई। तीसरी मंजिल पर रहने वाले पेंट कारोबारी रोशन कुमार के घर से चोरों ने करीब 15 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। इसमें करीब 5 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के गहने और अन्य कीमती सामान शामिल हैं।

10 मिनट में पूरी की वारदात

रोशन कुमार के अनुसार, उनकी मां सरोज देवी किसी काम से कुछ देर के लिए नीचे गई थीं। उसी दौरान चोरों ने मौका पाकर फ्लैट का ताला तोड़ दिया और अंदर घुस गए। बताया जा रहा है कि पूरी वारदात सिर्फ 10 मिनट के अंदर अंजाम दी गई।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पूरी चोरी की घटना अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में देखा गया कि चोर जैसे ही ताला तोड़कर अंदर प्रवेश करता है, कैमरे से कुत्ते जैसी आवाज निकलती है, जिससे वह डरकर भाग जाता है। कुछ देर बाद जब उसे एहसास होता है कि यह आवाज सिर्फ सिक्योरिटी अलर्ट साउंड थी, तो वह दोबारा अंदर लौट आता है। इसके बाद बड़ी निडरता से वह अलमारी खोलता है, उसमें रखे गहने और नकदी बैग में भरता है और आराम से निकल जाता है।

गार्ड पर शक, मजदूरों की तलाश

फ्लैट मालिक रोशन कुमार ने बताया कि गार्ड की भूमिका संदिग्ध लग रही है। कुछ युवक खुद को बिजली का काम करने वाला बताकर अपार्टमेंट में घुसे थे। गार्ड ने बताया कि वे “छठे फ्लोर पर एसी का काम करने” के बहाने अंदर गए थे।
पुलिस को शक है कि चोरी में उन लोगों का हाथ हो सकता है जो पहले इस फ्लैट में मजदूरी या मरम्मत का काम कर चुके हैं, क्योंकि उन्हें घर के अंदर-बाहर का पूरा पता था।

पुलिस जांच में जुटी

गौरीचक थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक मजदूर जैसे कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं और उनके चेहरे स्पष्ट नजर आ रहे हैं। फिलहाल, उनकी पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।
घटना के बाद अपार्टमेंट के निवासियों में डर और सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल है।

Share This Article