बिहार विधानसभा चुनाव 2025: खान सर ने पटना में डाला वोट, बोले – “भारत लोकतंत्र की जननी है, वोट देना हर नागरिक का कर्तव्य”

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के बीच पटना से एक प्रेरणादायक तस्वीर सामने आई है।
लोकप्रिय यूट्यूबर और शिक्षक खान सर ने गुरुवार को मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला और युवाओं से लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की।

खान सर ने मतदान के बाद कहा,

“भारत लोकतंत्र की जननी है। वोट डालना सिर्फ अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है। यही वह दिन होता है जब अमीर और गरीब दोनों समान होते हैं। अगर हम वोट नहीं देंगे तो लोकतंत्र में जीने का क्या अर्थ रह जाएगा?”


“वोट उसी को दें जो अच्छा हो” — खान सर

युवाओं से समझदारी से मतदान करने की अपील करते हुए खान सर ने कहा कि

“वोट सोच-समझकर दें। ऐसा उम्मीदवार चुनें जो आपके क्षेत्र के विकास के लिए काम करे — शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देने वाला व्यक्ति ही जनता का सच्चा प्रतिनिधि हो सकता है।”

उन्होंने कहा कि राजनीतिक पसंद-नापसंद से ज़्यादा महत्वपूर्ण है मतदान की प्रक्रिया में भाग लेना।


“नयी पीढ़ी को मतदान में आगे आना होगा”

खान सर ने युवाओं से खास अपील करते हुए कहा,

“आप चाहे जिस पार्टी को समर्थन दें, लेकिन मतदान ज़रूर करें। अगर कोई उम्मीदवार पसंद नहीं है, तो ‘नोटा’ दबाएं, पर वोट डालना न छोड़ें। खासकर युवाओं को आगे बढ़कर मतदान की इस जिम्मेदारी को निभाना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि कम वोटिंग का चलन बदलना होगा, क्योंकि लोकतंत्र तभी मजबूत बनेगा जब हर नागरिक अपनी आवाज मतदान के ज़रिए उठाएगा।


🛡️ पहले चरण की वोटिंग में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं। पहले चरण के तहत गुरुवार को राज्यभर में वोटिंग जारी है।
चुनाव आयोग की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं ताकि हर मतदाता निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

Share This Article