बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हैं और पुलिस प्रशासन भी पूरी सतर्कता के साथ चुनावी तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी क्रम में बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी अधिकारियों और कर्मियों को राजनीतिक रूप से निष्पक्ष रहकर काम करने का सख्त निर्देश जारी किया है।
मुख्यालय से जारी आदेश
मुख्यालय ने सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक (IG) और पुलिस उप-महानिरीक्षक (DIG) को पत्र भेजा है, जिसमें चुनाव के दौरान निष्पक्षता बनाए रखने पर जोर दिया गया है। पत्र में साफ कहा गया है कि विधानसभा चुनाव भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहने का निर्देश
आदेश में कहा गया है कि सभी पुलिस अधिकारी और कर्मी किसी भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार के पक्ष में मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश न करें। यदि कोई अधिकारी या कर्मी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल पाया जाता है, तो उसे तुरंत चुनावी ड्यूटी से हटा दिया जाएगा।
कड़ी कार्रवाई और निगरानी
IG और DIG को निर्देश दिया गया है कि अगर किसी स्तर पर राजनीतिक पक्षपात की सूचना मिले, तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस मुख्यालय को भेजी जाए। मुख्यालय ने इस आदेश की प्रति सभी जिलों के SSP और SP को भी भेज दी है, ताकि पूरे बिहार में चुनाव के दौरान पुलिस पूरी तरह से निष्पक्ष, पारदर्शी और संवैधानिक तरीके से अपनी ड्यूटी निभा सके।
यह कदम राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की दिशा में प्रशासन की एक बड़ी पहल माना जा रहा है।