बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के परिणामों की हुई घोषणा, एच.आर.श्रीनिवास ने बिहार के राज्यपाल को सदस्यों की सौंपी सूची

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार में बीते शनिवार को विधानसभा के चुनावों के लिये तीन चरणों में कराये गये मतदान सम्पन्न हुये। जिसके बाद बीते मंगलवार की देर रात तक बिहार में सभी विधानसभा सीटों के नतीजे भी सामने आ गये। वहीं गुरुवार को बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच. आर. श्रीनिवास ने पटना में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की।

जहां उन्होंने आधिकारिक तौर पर राज्यपाल फागू चौहान को बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के परिणामों केे घोषित हो जाने की जानकारी दी। बताया जाता है कि इस दौरान बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच. आर. श्रीनिवास के साथ उनकी टीम के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार इस टीम ने आज राज्यपाल फागू चौहान को बिहार विधानसभा के लिये निर्वाचित सदस्यों की सूची सौंप दी।

इससे पहले भारतीय निर्वाचन आयोग ने प्रेस नोट जारी कर बिहार राज्य से आदर्श आचार संहिता को त्वरित हटाये जाने का निर्देश जारी किया। चुनाव आयोग की ओर से बताया गया कि बिहार में विधानसभा के चुनावों की घोषणा बीते 25 नवंबर को की गई थी। जिसके साथ ही बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी। चुनाव आयोग ने बताया कि जो बिहार राज्य में 11 नवंबर तक लागू रही।

चुनाव आयोग की ओर जारी किये गये प्रेस नोट में एक विशेष सूचना भी दी गई है। जिसमें बताया गया है कि बिहार की कुछ जगहों पर 12 नवंबर को भी आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी। चुनाव आयोग ने बताया कि सूबे में गुरुवार को पांच जगहों पर बिहार विधान परिषद के शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिये मतगणना चल रही है। इसलिये इन पांच क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता हटाने का निर्देश लागू नहीं रहेगा।

Share This Article