बच्ची से रेप मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत 24 घंटे में सुनवाई, दोषी को आजीवन कारावास, 1 दिन में सुनवाई वाला पहला राज्य बना बिहार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में पहली बार पॉक्सो एक्ट के तहत एक ही दिन में गवाही, बहस और आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। दरअसल अररिया में पॉक्सो एक्ट के विशेष अदालत ने बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में एक हीं दिन में गवाही, बहस भी और अभियुक्त को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की भी सजा सुना दी।

पुलिस और अभियोजन पक्ष की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि आरोपी को इतनी जल्दी सजा मिली और अररिया कोर्ट का यह फैसला ऐतिहासिक हो गया। मामला नरपतगंज थाना क्षेत्र का है। जहाँ 23 जुलाई 2021 को एक बच्ची के साथ रेप की घटना हुई थी। 18 सितंबर को आरोप पत्र दाखिल हुआ,20 सितम्बर को कोर्ट ने संज्ञान लिया, 24 सितम्बर को आरोप पत्र गठित हुआ और 4 अक्तूबर को सुनवाई हुई और उसी दिन सजा भी दे दी गयी। वहीं केस की IO रीता कुमारी की भी चर्चा शहर में हो रही है।

इसी के साथ पॉक्सो एक्ट में एक दिन में हीं गवाही,बहस और आजीवन कारावास मामले में बिहार देश का पहला राज्य बना गया है। जबकि मध्य प्रदेश के दतिया में 8 अगस्त 2018 को तीन दिनों में स्पीडी ट्रायल कराकर सजा सुनाई गयी थी। इस तरह कोर्ट द्वारा 24 घन्टे में आरोपी को सजा सुनाने के बाद अररिया राष्ट्रीय फलक पर आकार पहला स्थान प्राप्त किया है जिसकी चर्चा शहर में हो रही है।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article