बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

Patna Desk

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मंगलवार, 25 मार्च 2025 को इंटरमीडिएट यानी 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ की उपस्थिति में परिणाम जारी किया गया। इस वर्ष की परीक्षा 1 से 15 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 13 लाख परीक्षार्थियों ने 1677 परीक्षा केंद्रों पर हिस्सा लिया।

तीनों संकाय में शानदार प्रदर्शन- इस साल भी छात्रों के मुकाबले छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर रहा। विज्ञान संकाय में 89.5% परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की, जबकि वाणिज्य में 94.77% और कला में 82.75% परीक्षार्थी पास हुए। कुल मिलाकर इस साल 86.56% विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

विज्ञान संकाय की टॉपर: प्रिया जायसवाल

वाणिज्य संकाय की टॉपर: रोशनी कुमारी

कला संकाय के टॉपर्स: अंकिता कुमारी और शाकिब शाह

स्क्रूटनी और सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन- बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि जो विद्यार्थी अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे 1 अप्रैल से 8 अप्रैल तक स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसी अवधि में जो छात्र किसी कारणवश परीक्षा नहीं दे सके थे, वे सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बिहार बोर्ड जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करेगा।टॉपर्स को मिलेगा दोगुना इनामइस बार बिहार बोर्ड टॉपर्स के लिए पुरस्कार राशि को दोगुना कर दिया गया है।

पहला स्थान: 2 लाख रुपये, लैपटॉप, प्रमाण पत्र और मेडल (पहले 1 लाख रुपये था)दूसरा स्थान: 1.5 लाख रुपये (पहले 75 हजार रुपये)तीसरा स्थान: 1 लाख रुपये (पहले 50 हजार रुपये)चौथे से 10वें स्थान: 30 हजार रुपयेसबसे पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बरकरारबिहार बोर्ड लगातार सातवें वर्ष देश का पहला बोर्ड बना है, जिसने अन्य राज्यों से पहले इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया है। मैट्रिक और इंटरमीडिएट दोनों परीक्षाओं का परिणाम सबसे पहले जारी करने में बिहार बोर्ड अपनी अलग पहचान बना चुका है।कैसे देखें परिणाम?परीक्षा का परिणाम देखने के लिए छात्र biharboardonline.bihar.gov.in या biharboardonline.com पर जाकर “Inter Result 2025” लिंक पर क्लिक करें। रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करने के बाद सबमिट बटन दबाएं। स्क्रीन पर आपका परिणाम दिखेगा, जिसे आप डाउनलोड कर प्रिंट भी कर सकते हैं।रिजल्ट में शामिल विवरण:रिजल्ट में छात्र का नाम, रोल नंबर, रोल कोड, जन्मतिथि, विषयवार अंक, कुल अंक, प्रतिशत और पास/फेल की स्थिति जैसी जानकारी उपलब्ध होगी।इस साल की परीक्षा में सभी संकायों में छात्रों ने नया रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें छात्राओं का प्रदर्शन एक बार फिर शानदार रहा है।

Share This Article