“उन्नत बिहार विकसित बिहार” के थीम पर भागलपुर में धूमधाम से मनाया जा रहा है बिहार दिवस

Patna Desk

भागलपुर,हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है, आज के दिन पूरे बिहार में कार्यक्रम किए जाते हैं ,आज के दिन हम सब मिलकर विकसित बिहार बनाने का संकल्प लेते हैं, बिहार का इतिहास गौरवशाली रहा है और यह चाणक्य आर्यभट्ट जयप्रकाश नारायण डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद एवं राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जैसे महान व्यक्तियों का जन्मभूमि है, प्राचीन काल से ही बिहार शिक्षा का केंद्र रहा है और इसने दुनिया भर के विद्वानों एवं बुद्धिजीवियों को आकर्षित किया है.

यह राज्य बौद्ध जैन और सिक्खों के लिए तीर्थ स्थल भी है जिसको लेकर आज पूरे बिहार में “उन्नत बिहार विकसित बिहार” के थीम पर कार्यक्रम हो रहे हैं, वहीं ईशको लेकर आज 113वें बिहार दिवस के मौके पर भागलपुर में दर्जनों स्कूल के छात्र -छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली, भागलपुर समहरणालय से कला संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन के बैनर तले निकाली गयी प्रभातफेरी कचहरी चौक होते हुए सैंडीस कंपाउंड मैदान पहुँच कर संपन्न हुआ,इस दौरान कार्यक्रम में शामिल लोग बिहार के गौरवमयी सभ्यता, संस्कृति और इतिहास का चर्चा करते हुए, बिहार को और विकसित और संबृद्ध बनाने की बात करते दिखे, प्रभातफेरी में दर्जनों स्कूल के सैकड़ों छात्र -छात्राएं और जिले के कई प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

Share This Article