Bihar Chunav 2025: स्टार प्रचारक रवि किशन और मनोज तिवारी पहुंचे पटना, बोले- खेसारी हमर छोट भाई!

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन के नाम शामिल हैं। आज दोनों सांसद पटना पहुंचे और विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान खेसारी लाल यादव को लेकर भी सवाल पूछे गए।


रवि किशन का खेसारी पर बयान

पत्रकारों ने जब रवि किशन से पूछा कि खेसारी लाल यादव चुनाव क्यों लड़ रहे हैं, तो उन्होंने कहा,

“उ हमर छोट भाई बाड़न, विचार उनकर अलग होई।”

इसके अलावा रवि किशन ने बिहार के जनता के मिजाज का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जनता प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार को दोबारा लाना चाहती है। उनके मुताबिक, बिहार की जनता विकास, सुरक्षा और न्याय के साथ है।


मनोज तिवारी ने कहा- सेवा भावना पर भी ध्यान दें

खेसारी लाल यादव को लेकर सवाल किए जाने पर मनोज तिवारी ने कहा कि

“राजनीति में आए, लेकिन सेवा भावना कैसे होगी यह भी सोचना चाहिए। एनडीए की लहर है, लेकिन इसमें सफलता मिलेगी या नहीं मुझे डाउट है। जो एनडीए का विरोध कर रहा है, वह बिहार का विरोध कर रहा है।”

इसके साथ ही मनोज तिवारी ने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि

“जहां आपस में दिल नहीं मिले हो और केवल फायदे के लिए गठबंधन किया गया हो, वहां विवाद होना स्वाभाविक है। आज नॉमिनेशन का आखिरी दिन है और मैं एनडीए गठबंधन के नेताओं के नामांकन में उपस्थित रहूँगा।”


छपरा सीट से चुनाव लड़ेंगे खेसारी

खेसारी लाल यादव अब आरजेडी की टिकट पर छपरा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। पहले उन्होंने अपनी पत्नी चंदा यादव को चुनाव में उतारने की कोशिश की थी। खेसारी ने कहा था कि अगर उनकी पत्नी चुनाव नहीं लड़ती हैं, तो वह तेजस्वी यादव के लिए प्रचार करेंगे। लेकिन अब उन्होंने खुद चुनाव में हिस्सा लेने का निर्णय लिया है।

Share This Article