पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राज्य की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि एनडीए में नेतृत्व को लेकर कोई भ्रम नहीं है, गठबंधन का चेहरा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि सीट बंटवारे पर बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है और फॉर्मूला जल्द ही घोषित किया जाएगा।वहीं, महागठबंधन पर हमला बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने तो तेजस्वी यादव को आरजेडी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार मान लिया है, लेकिन महागठबंधन स्तर पर अभी तक किसी सर्वमान्य नेता की घोषणा नहीं हुई है।
उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव “फ्रस्ट्रेशन” में हैं, क्योंकि विपक्षी गठबंधन अभी तक यह तय नहीं कर पाया कि चुनाव में किसके नेतृत्व में उतरा जाएगा।चिराग पासवान की नाराजगी की खबरों पर गिरिराज सिंह ने स्पष्ट किया कि एनडीए में कोई मतभेद नहीं है, सभी सहयोगी दल एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरेंगे।बिहार में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतिक बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर और तेज होता जा रहा है। एनडीए और महागठबंधन दोनों ही अपने-अपने नेतृत्व और रणनीति को लेकर जनता के बीच संदेश देने में जुट गए हैं।