बिहार चुनाव 2025: भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की कड़ी निगरानी, बिना पहचान पत्र के प्रवेश पर रोक

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को अररिया, किशनगंज और सुपौल जिलों में मतदान होने वाला है। इसको लेकर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़े कर दी गई है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के आईजी के आदेश के बाद बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है और सभी आने-जाने वाले व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है।

सीसीटीवी और नाइट विजन से सतत निगरानी

सूत्रों के अनुसार, एसएसबी जवान चुनाव को ध्यान में रखते हुए 24 घंटे अलर्ट मोड में तैनात हैं। बॉर्डर पर सीसीटीवी कैमरे और नाइट विजन उपकरणों के माध्यम से हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है। देश विरोधी या संदिग्ध गतिविधियों पर भी सख्त नजर रखी जा रही है।

नेपाली भाषा में सूचना बोर्ड, पहचान पत्र अनिवार्य

एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि नेपाल से भारत आने वाले लोगों को बिना पहचान पत्र प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके लिए सभी चेकपोस्ट पर नेपाली भाषा में भी सूचना बोर्ड लगाए गए हैं। इसके तहत भारत-नेपाल सीमा से आने-जाने वाले हर व्यक्ति की आईडी जांच की जा रही है।

सीमा पर शांति और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित

रक्सौल में हुई बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों ने यह निर्णय लिया कि सीमा पर शांति और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त रूप से निगरानी की जाएगी। एसएसबी जवान बॉर्डर पर लगातार चौकसी में तैनात हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि मतदान के समय कोई भी अनधिकृत व्यक्ति या संदिग्ध गतिविधि न हो।

इस व्यवस्था के तहत यह सुनिश्चित किया गया है कि नेपाल से बिना पहचान पत्र के कोई भी व्यक्ति भारत में प्रवेश न कर सके, ताकि चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष और सुरक्षित बनी रहे।

Share This Article