बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग आज (6 नवंबर) चल रही है।
जहां एक ओर मतदान केंद्रों पर लोगों में जोश और उत्साह दिखाई दे रहा है, वहीं कुछ जिलों से हिंसक झड़पों और पत्थरबाजी की घटनाएं भी सामने आई हैं।
🚨 दरभंगा में पोलिंग बूथ पर हंगामा
दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र के कटका पंचायत स्थित मतदान केंद्र संख्या 256 पर दोपहर में अचानक तनाव फैल गया।
जानकारी के मुताबिक, बसपा और कांग्रेस पार्टी के पोलिंग एजेंटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया।
इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थकों ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
SDPO सदर-2 ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि झड़प में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो युवकों — राजा और नीतीश — को हिरासत में लिया है।
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर हालात को काबू में कर लिया गया है। हालांकि कुछ देर के लिए मतदान केंद्र के आसपास दहशत का माहौल बना रहा।
⚠️ मुंगेर में भी तनाव, पुलिस पर हमला
इससे पहले मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में भी पत्थरबाजी और हंगामे की घटना हुई।
टेटिया बंबर प्रखंड के मध्य विद्यालय भंडार स्थित बूथ संख्या 227 पर कुछ अराजक तत्वों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से मारपीट और पथराव किया।
इस घटना में कुछ पुलिस जवानों को मामूली चोटें आई हैं।
स्थिति की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और छह उपद्रवी युवकों को हिरासत में लिया है।
डीएसपी अनिल कुमार और थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मौके पर पहुंच गए हैं और भारी संख्या में पुलिस बल के साथ कैंप कर रहे हैं।