दिव्यांग और विशेष बच्चों के लिए बिहार सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी स्कूलों में होंगे 7279 विशेष शिक्षक नियुक्त

Patna Desk

बिहार सरकार ने दिव्यांग, दृष्टिहीन और मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को बेहतर और सुलभ शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक अहम पहल की है। राज्य के सरकारी स्कूलों में पहली बार 7279 विशेष शिक्षकों की भर्ती की जा रही है, ताकि विशेष आवश्यकता वाले छात्रों को उचित शैक्षणिक सहयोग मिल सके।

यह नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के माध्यम से की जाएगी। प्रक्रिया शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के अनुरूप होगी, जिसमें पहले लिखित परीक्षा होगी, फिर सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के बाद अंतिम चयन किया जाएगा।

इस बहाली प्रक्रिया के लिए शिक्षा विभाग को समाज कल्याण और वित्त विभाग समेत सभी संबंधित निकायों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मिल चुका है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस प्रक्रिया को तेज गति से पूरा करते हुए अगले शैक्षणिक सत्र से पहले शिक्षक नियुक्त कर लिए जाएं।

2024 में शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जिलों से रिक्तियों का रोस्टर मांगा था, और अब यह तय किया गया है कि बिहार के 38 जिलों में इन शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। ये शिक्षक कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले विशेष छात्रों को पढ़ाएंगे।इसमें प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 1 से 5) के लिए 5534 पद आरक्षित हैं, जबकि माध्यमिक स्तर (कक्षा 6 से 8) के लिए 1745 शिक्षकों की बहाली की जाएगी।यह कदम राज्य में समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है, जिससे हजारों विशेष जरूरत वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलने का रास्ता खुलेगा।

Share This Article