बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार पहुंचे नालंदा,आशानगर में आयोजित संविधान गौरव अभियान में किए शिरकत

Patna Desk

बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर बिहार शरीफ के आशानगर पहुंचे। बीजेपी के द्वारा देशव्यापी अभियान चलाकर संविधान गौरव कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मौके पर मंत्री प्रेम कुमार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर और डॉ भीमराव अंबेडकर के तैलीय चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मोकामा गैगवार में अनंत सिंह पर हुए कार्रवाई को लेकर मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में कानून का राज है, चाहे कोई कितना भी रसूखदार क्यों ना हो गलत पाए जाने पर उसके ऊपर कारवाई तय है हमारी सरकार ना तो किसी को बचाती है और ना ही किसी को फसाती है। कोई भी व्यक्ति अगर कानून को हाथ में लेगा सरकार ऐसे लोगों को कभी नहीं बख्शेगी। पुलिस प्रशासन विधिसंवत कार्रवाई कर रही है। वही प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने भी विपक्ष पर जुवानी हमला करते हुए कहा कि विपक्ष को 1990 से लेकर 2005 तक के स्थितियों का आकलन करना चाहिए कि उसे वक्त बिहार में क्या स्थिति थी। कितना भी पहुंच वाला व्यक्ति या किसी दल का व्यक्ति क्यों ना हो अगर उनके ऊपर आरोप सही होगा तो उसके ऊपर कार्रवाई निश्चित तौर पर की जाएगी।

Share This Article