बिहार सरकार का फैसला — सभी विभागों के कर्मियों को समय से पहले वेतन

Jyoti Sinha

पटना, अक्टूबर 2025 — बिहार सरकार ने वित्त विभाग के माध्यम से सभी विभागों के कर्मियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। राज्य सरकार ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अक्टूबर माह का वेतन 21 अक्टूबर से ही अग्रिम रूप से भुगतान कर दिया जाए।

यह निर्णय दीपावली, छठ महापर्व और निकट आ रहे बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। निर्वाचन आयोग ने भी इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी है, लेकिन साथ ही स्पष्ट किया है कि इस फैसले का किसी तरह का राजनीतिक प्रचार या लाभ नहीं उठाया जाना चाहिए और आचार संहिता का पूर्ण पालन किया जाए।


शिक्षा विभाग ने मांगी कर्मियों की जानकारी

इधर, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि वे अपने जिले के सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों का ब्योरा तीन दिनों के भीतर अपलोड करें।
निदेशक सज्जन आर. द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह जानकारी गूगल शीट लिंक या QR कोड के माध्यम से ऑनलाइन जमा करनी होगी।


चुनाव को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में अवकाश रद्द

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, भागलपुर के अधीक्षक डॉ. अविलेस कुमार ने राज्य मुख्यालय के आदेश पर सभी चिकित्सकों, पदाधिकारियों और कर्मचारियों का अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।
अधिसूचना में कहा गया है कि केवल विशेष परिस्थिति में ही किसी कर्मचारी के अवकाश पर विचार किया जाएगा। यह कदम आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान चिकित्सा सेवाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Share This Article