NEWSPR डेस्क। इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय स्थित एबीएस हाईस्कूल और टाउन हाई स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से आयोजित इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में कैमूर के करीब 9,35 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
इंटर कंपार्टमेंटल सह परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होगी। यह परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1 से 5 बजे तक होगी। इंटर के तीनों संकाय के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है।इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 4 मई तक आयोजित होगी।
इसमें पिछले दो सत्र के फेल परीक्षार्थियों को भी परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया है। विशेष परीक्षा में वे परीक्षार्थी शामिल होंगे जिन्होंने मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन तो किया था लेकिन किसी कारण से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे। ऐसे परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा की तरह ही इस परीक्षा का रिजल्ट दिया जाएगा।
कैमूर से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट