बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू, 3 मार्च को पेश होगा बजट

Patna Desk

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से होगा शुरू, जिसमें कुल 19 बैठकें होंगी। 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा, उसके बाद विभिन्न विभागों के बजट क्रमवार प्रस्तुत किए जाएंगे।बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।

इस दौरान वे एनडीए सरकार की योजनाओं और राज्य में किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी देंगे। इसी दिन आर्थिक सर्वेक्षण भी प्रस्तुत किया जाएगा।बजट सत्र के दौरान विपक्षी दलों, खासकर आरजेडी और कांग्रेस, ने नीतीश सरकार को घेरने की योजना बनाई है। 3 मार्च को बजट पेश होने के बाद 4 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी, जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में अपना जवाब देंगे। 7 मार्च से विभिन्न विभागों के बजट पर चर्चा शुरू होगी, जो 21 मार्च तक जारी रहेगी। इस अवधि में नौ विभागों के बजट पेश किए जाएंगे, जबकि अन्य विभागों का बजट समेकित रूप से गिलोटीन के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा।

Share This Article