NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में मनरेगा के तहत मुखिया पति द्वारा बड़ी धांधली का मामला सामने आया है। बड़कागाँव पंचायत में किसानों के नाम पर 17 लाख रुपए की राशि की अवैध निकासी की गई है। यह धांधली गांव के मुखिया पति और बिचौलिया द्वारा किए जाने का आरोप लगा है। वहीं जब इस बात की जानकारी मुखिया पति को लगी तो उन्होंने किसानों को फोन कर हरिजन केस में फंसाने की धमकी दे डाली। वहीं मामले को लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों को आवेदन दिया लेकिन इस पर अभी तक कोई जांच नहीं की गई है।
बता दें कि यह मामला पकड़ीदयाल प्रखंड के बड़कागांव पंचायत के भेड़ियाही गांव का है। जहां गांव के दर्जनों किसानों के नाम पर 17 लाख रूपए की निकासी की गई है। वहीं राशि निकासी की खबर किसानों को लगी तो मनरेगा कार्यालय में पहुंचकर किसानों ने जानकारी ली। मनरेगा कार्यालय में जानकारी सत्य साबित हुई तो सभी किसानों ने पकड़ीदयाल अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया की पोखरा का काम अधूरा रहते हुए भी किसानों का पैसा बिचौलिया और मुखिया पति ने निकासी कर लिया है। वहीं जब इसकी खबर मुखिया पति को लगी कि उनके नाम से आवेदन दिया जा रहा तो मुखिया पति ने किसानों को फोन पर धमकाते हुए हरिजन केस में फंसाने की बात कही।
जिसके बाद फिर किसानों ने अधिकारियों को आवेदन दिया है। लेकिन अभी तक इस मामले पर किसी प्रकार की कोई जांच नहीं हुई। मामले को लेकर किसान विजेंद्र सिंह ने बताया कि भेड़ियाही गांव में गाय शेड पर मुन्ना सिंह के नाम पर एक लाख अड़सठ हजार, सत्येंद्र सिंह के नाम पर 80 हजार, राजू सिंह के नाम पर 1लाख 58 हजार ,किसनंदन सिंह के नाम पर 80 हजार, हरिओम सिंह के नाम पर 20 हजार, जीवन राउत के नाम पर 60 हजार, संजय सिंह के नाम पर 2 लाख, वरुण सिंह के नाम पर 80 हजार अमृत सिंह के नाम पर 1 लाख, उठाया गया है। रोजगार सेवक बबलू प्रसाद मुखिया पति अशोक कुमार बैठा को मिलाकर एवं बिचौलिया ने करीब 17 लाख रुपए मनरेगा योजना से शेड एवं पोखरा खुदाई को पूर्ण कार्य दिखाकर लूटा गया है। जबकि अभी भी गाय शेड एवं पोखरा अधूरा है।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट