बिहार MLC चुनाव का LIVE UPDATE, जानिए किसने मारी बाजी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार की  स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों के लिए  MLC चुनाव की मतगणना सुबह से ही शुरू है। सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना के नतीजे अब धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं।

अबतक जारी नतीजे की बात करें तो पटना से RJD प्रत्याशी कार्तिक कुमार, मुजफ्फरपुर में जेडीयू के दिनेश सिंह तो नवादा में अशोक यादव जीत चुके हैं। पूर्णिया में बीजेपी प्रत्‍याशी डॉ. दिलीप जायसवाल जीत गए हैं। वहीं, नालंदा में NDA की जदयू प्रत्याशी रीना यादव चुनाव जीत गई हैं। रीना देवी उर्फ रीना यादव नालंदा में अपनी सीट बचाने में कामयाब रही हैं।

LIVE UPDATE:

पटना से RJD कार्तिकेय सिंह की जीत

पूर्णिया-अररिया-किशनगंज सीट से दिलीप जायसवाल की जीत

औरंगाबाद में बीजेपी के दिलीप कुमार सिंह की जीत

नालंदा से एनडीए समर्थित उम्मीदवार रीना यादव की जीत

वैशाली से पशुपति पारस गुट के भूषण राय ने दर्ज की जीत

मुजफ्फरपुर से जेडीयू के दिनेश सिंह की जीत

नवादा से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक यादव दर्ज की जीत

पश्चिम चंपारण में आरजेडी के सौरव कुमार तीन सौ वोटों से आगे

गोपालगंज से बीजेपी प्रत्‍याशी राजीव कुमार की जीत

रोहतास-कैमूर से एनडीए प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह की जीत

भागलपुर से JDU प्रत्याशी विजय सिंह की जीत

मुंगेर से RJD प्रत्याशी अजय सिंह की जीत

समस्तीपुर BJP प्रत्याशी तरूण कुमार की जीत

आरा से JDU प्रत्याशी राधा चरण शाह की जीत

सीवान से RJD प्रत्याशी विनोद जायसवाल की जीत

मधुबनी से निर्दलीय प्रत्याशी गुलाब यादव आगे

गया से RJD प्रत्याशी रिंकू यादव की जीत

आपको बता दें कि सुबह आठ बजे से ही राज्य के 24 जिलों में बने मतगणना केंद्रों पर वोटों (Bihar MLC Chunav Results 2022) की काउंटिंग जारी है। सोमवार को 24 सीटों पर 97.86 फीसदी वोट पड़े थे। एमएलसी चुनाव के नतीजे बिहार की सियासी भविष्य को भी तय करने वाले माने जा रहे हैं, क्योंकि एनडीए एकजुट होकर चुनाव में उतरा था तो कांग्रेस और आरजेडी ने अलग-अलग किस्मत आजमाई है।

विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला बड़ा चुनाव है। इसमें तेजस्वी यादव की जातीय रणनीति की परीक्षा होगी. वहीं बीजेपी और जदयू की एकजुटता का भी लिटमस टेस्ट होगा क्योंकि कई मुद्दों पर दोनों दल आमने-सामने आ चुके हैं। इसके अलावा चिराग पासवान ने कहीं बीजेपी तो कहीं जदयू उम्मीदवारों को समर्थन देकर मुकाबले को काफी दिलचस्प बना दिया है।

 

Share This Article