बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए वोटिंग कल, 185 प्रत्याशी रेस में

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव का प्रचार शनिवार को शाम चार बजे थम गया। अब बिहार MLC चुनाव 2022 के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे दावेदारों का इंतजार खत्म होने वाला है। अब कल यानी 4 अप्रैल को स्थानीय निकाय की 24 सीटों पर मतदान होना है। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार सभी  क्षेत्रों में चुनाव पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। सभी चुनाव पर्यवेक्षक निर्वाचन क्षेत्र में ही कैम्प कर रहे हैं। चुनाव को लेकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को आब्जर्वर  के रूप में बहाल किया गया है।

मतदान सुबह आठ से शाम चार बजे तक कराया जायेगा। इसके लिए राज्य में 534 बूथ स्थापित किये गये हैं। चुनाव के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। विधान परिषद की इन सीटों पर कुल 185 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। राज्य के कुल एक लाख 32 हजार 116 मतदाता, 185 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 7  अप्रैल को मतगणना होगा।

बिहार MLC चुनाव में मतदाता के रूप में वार्ड मेंबर, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया,जिला परिषद सदस्य, नगर निकाय के प्रतिनिधि, विधायक, विधान पार्षद और सांसद मतदान करेंगे। पटना स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं की कुल संख्या 5275 है। जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 2460  तथा महिला मतदाता की संख्या 2815 है।

बता दें कि एनडीए की ओर से सभी 24 सीटों पर प्रत्याशी उतारे गये हैं ,जिनमें भाजपा के 12 प्रत्याशी, जबकि जदयू के 11 प्रत्याशी हैं। एनडीए की ओर से रालोसपा को एक सीट दी गयी है।  उधर, राजद ने 23 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि एक सीट उसने सीपीआइ को दी है। कांग्रेस की ओर से 24 विधान परिषद सीटों में 16 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रत्याशी उतारा गया है।  राष्ट्रीय पार्टी में सीपीआइ ने अपने एक प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है।

 

Share This Article