रोहिणी आचार्य का भावुक पोस्ट लिखा कल एक बेटी, एक बहन एक शादीशुदा महिला, एक मां को जलील किया गया गालियां दी गई

Rajan Singh

NEWS PR DESK- बिहार में एनडीए की प्रचंड बहुमत तो वही महागठबंधन सिमट कर रहे आरजेडी छोटी पार्टी तो बन गए लेकिन घर भी बिखरता हुआ दिखने लगा है।

पार्टी कमजोर तो हुई पर घर में भी दरार पादना शुरू हो गया है तेज प्रताप यादव को बाहर किया गया पहले अब उसके बाद रोहिणी आचार्य को भी बाहर किया गया रोहिणी आचार्य ने आरोप लगाया कि मुझे गालियां दी गई मुझ पर चप्पल उठाया गया।

वही रोहणी आचार्य अपने फेसबुक अकाउंट पर भावुक होते हुए लिखा कि ” कल एक बेटी, एक बहन, एक शादीशुदा महिला, एक मां को जलील किया गया गंदी गालियां दी गई करने के लिए चप्पल उठाया गया, मैंने अपने आत्म सम्मान से समझौता नहीं किया सच का समर्पण नहीं किया।

वही रोहिणी आचार्य ने आगे लिखा कि मैंने सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेईज्जती झेलनी पड़ी कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए मां-बाप बहनों को छोड़ आई मुझे मेरा मायका छुड़वाया गया मुझे अनाथ बना दिया।

आप सब मेरे रास्ते कभी ना चले किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी बहन पैदा ना हो. रोहणी आचार्य की पोस्ट के बाद परिवार के अंदर साफ दरार देखने को मिल रहा है। आरोप संजय यादव पर भी लग रही है।

Share This Article