शिक्षक दिवस के मौके पर NEWS PR की CEO पूजा श्रीवास्तव ने बिहार वासियों के दी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रोफेसर DR राकेश प्रसाद के मार्गदर्शन से पहुंची यहां तक

Rajan Singh

NEWS PR DESK- आज 5 सितंबर को देश भर में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन शिक्षकों के प्रति सम्मान व आभार प्रकट करने का दिन है। शिक्षक केवल पढ़ाते ही नहीं हैं.

बल्कि वे हमारे चरित्र और व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं। भविष्य के लिए वे हमारा मार्गदर्शन करते हैं। हमें देश का जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं। उनके द्वारा दिया गया ज्ञान किताबी ज्ञान से कोसों आगे होता है।

शिक्षक अपने छात्रों को किताबों से आगे सोचना सिखाते हैं। पढ़ाई को दिलचस्प बनाकर स्टूडेंट्स में चीजों को जानने की उत्सुकता पैदा करते हैं। शिक्षकों के ज्ञान से हम आसपास की दुनिया को बेहतर ढंग से समझ पाते हैं। इसलिए यह दिन छात्र और शिक्षक के रिश्ते को खास बनाता है।

वह इस मौके पर NEWS PR की सीईओ पूजा श्रीवास्तव अपने गुरु डॉ राकेश प्रसाद को याद करते हुए भावुक हो गई उन्होंने कहा कि जिस समय कॉलेज लाइफ था मेरी उसी दौरान राकेश सर हम लोग को बहुत मदद करते थे जगदंबा कॉलेज छपरा के बायोलॉजी ऑनर्स के प्रोफेसर राकेश सर हमेशा से ही हम लोग को प्रेरित करते आए हैं आज का दिन गुरु के लिए है मैं उन्हें दीर्घायु होने की कामना करता हूं।

कॉलेज लाइफ की बात करते हुए पूजा श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रेजुएशन फाइनल ईयर हम लोग की फीस भी माफ कर दिए थे राकेश सर हमेंशा बच्चों के तरह हम लोग को समझाना पढाना और सिखाया करते थे एक पिता के समान हम लोगों से व्यवहार रखते थे आज उनकी देन है कि उनके मार्गदर्शन पर मैं इस मुकाम पर पहुंची हूं।

Share This Article