BIG BREAKING- वाहन पार्किंग को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट लाठी-डंडों की बौछार हुआ घायल

Rajan Singh

NEWS PR DESK- भागलपुर में वाहन पार्किंग को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई घटना, में एक पक्ष का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज भागलपुर मायागंज अस्पताल में चल रहा है घटना, बाईपास थाना क्षेत्र के खुटाहा गांव की है जानकारी के अनुसार, रंजीत यादव की जमीन के सामने पवन यादव ने अपना टेंपो पार्क किया था इसका रंजीत यादव ने विरोध किया और गाली-गलौज करने लगा जब पवन यादव ने इसका प्रतिवाद किया तो रंजीत यादव अपने दो भाइयों के साथ मिलकर मारपीट करने लगा।

इस दौरान पवन यादव को सिर में गंभीर चोट आई, हाथ टूट गया और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट लगी मारपीट का आरोप नरसिंह यादव के पुत्र सुजीत यादव, अजीत यादव, और देव कुमार यादव पर लगाया गया है।


इधर, पवन यादव की पत्नी लूसी देवी ने आरोप लगाया है कि नरसिंह यादव के पुत्र सुजीत कुमार, रंजीत कुमार और देव कुमार यादव ने मिलकर उनके पति पर हमला किया लूसी देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि आरोपी लोग हथियार लेकर दबंगई करते हैं रोज की तरह उनके पति पवन यादव टेंपो पार्क कर घर जा रहे थे, तभी सुजीत कुमार अपने दो भाइयों के साथ पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे और विरोध करने पर लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया फिलहाल, घायलों का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है घायल पवन यादव ने भी बताया कि रोजाना की तरह वह टेंपो पार्क कर घर जा रहे थे।

तभी रंजीत यादव पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे और विरोध करने पर लाठी-डंडे से हमला कर जान से मारने की धमकी दी उधर, मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article