मोहर्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में, मियां साहब मैदान का वरीय अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Patna Desk

NEWS PR DESK- भागलपुर में मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। लगातार तैयारियों के साथ-साथ संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण भी किया जा रहा है।

इसी क्रम में गुरुवार को मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र स्थित मियां साहब के मैदान में वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, सिटी एसपी शुभांक मिश्रा सहित कई थानों की पुलिस बल मौके पर पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं, जुलूस के मार्ग और संभावित भीड़भाड़ वाले स्थानों को लेकर विस्तृत समीक्षा की।

उन्होंने स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए कि कहीं कोई लापरवाही न हो और सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं।

Share This Article