बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ ने 21 सूत्री मांगों को लेकर थाली पीटकर किया प्रदर्शन

Patna Desk

बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ ने अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को बिहार शरीफ के टीकुलीपर स्थित कार्यालय से अस्पताल चौराहा तक थाली पीटते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ने किया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने बताया कि संघ की मुख्य मांग यह है कि होमगार्डों को सिपाहियों के समान सुविधाएं दी जाएं, जिसमें छुट्टी और भत्ते जैसी सुविधाएं शामिल हों। उन्होंने कहा कि एक दिन पूर्व अस्पताल चौराहा पर धरना देकर अपनी मांगों को रखा गया था और आज थाली पीटकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की गई है।सुरेंद्र प्रसाद ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान करने की अपील की।

Share This Article