NEWSPR डेस्क। बिहार में टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत के साथ लोगों में टीकाकरण को लेकर भारी उत्साह आज देखने को मिला। अररिया में जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार के दिशा निर्देश पर “मिशन एक लाख टीकाकरण” के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्यक्रम किया गया। इस दौरान 365 टीकाकरण सत्र स्थलों पर उत्साह के वातावरण में कोरोना टीकाकरण का कार्यक्रम चल रहा है।
शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग पूरे उत्साह के साथ टीकाकेन्द्रों पर टीकाकरण के लिए पहुंच रहे हैं। जिलाधिकारी, प्रशांत कुमार सी एच ने लोगो से अपील किया है कि अपने नजदीकी टीका केंद्र पर पहूंचकर कोविड-19 का टीका अवश्य लें। उन्होंने कहा कि आगे भी लगातार अभियान चलाकर टीकाकरण जारी रहेगा। टीकाकरण को लेकर किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टीकाकेंद्रों पर मास्क लगाकर ही जाएं, एवं सोशल डिस्टेंसिग का पालन अनिवार्य रूप से करें। उप विकास आयुक्त मनोज कुमार एवं सभी वरीय पदाधिकारी सहित प्रखंडो के नोडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी लगातार टीकाकेन्द्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। जिलाधिकारी स्वयं पूरे कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
अररिया से संवाददाता रविराज