बिहार में सैलानियों के लिए दुल्हन की तरह सजकर तैयार ये स्थल, पहाड़ों की गोद मे बसा ये कुंड मोह लेगा मन, जानिए इसकी विशेषता

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर हवेली खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ों की गोद में बसा पर्यटक स्थल गर्म पानी का कुंड ऋषि कुंड को 75 वां आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जल जीवन हरियाली एवं अमृत सरोवर योजना के तहत लाखों रुपया की लागत से ऋषि कुंड का जीणोद्धार किया जा रहा है।

निर्माणाधीन कार्य के दौरान ऋषि कुंड को इतनी आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है कि दूरदराज से आने वाले पर्यटकों का कुंड मन मोह रहा है। ऋषि कुंड की साफ सफाई के बाद चारों ओर दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। ताकि आने वाले दिनों में यह जिले के लिए एक पहचान बन सके। सूत्रों के मुताबिक इस माह में किसी भी दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर आ रहे हैं। जहां वे मुंगेर में सदर प्रखंड के समीप बना देश का दूसरा एवं बिहार का पहला वानिकी कॉलेज उद्घाटन करेंगे।

इसके साथ ही जिले वासियों को दो और सौगात देंगे, जिसमें ऋषि कुंड को जहां पर्यटक स्थल के रूप में घोषित करने की बात चल रही है। वहीं हवेली खड़गपुर स्थित पहाड़ों के गोद में बसा झील का उद्घाटन करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर हवेली खड़गपुर में झील जाने वाले मुख्य पथ में भी मरोमती का कार्य चल रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री आगमन को लेकर प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा अब तक किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन मुंगेर डीएम नवीन कुमार के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र में वानिकी कॉलेज, ऋषिकुंड एवं हवेली खड़गपुर में झील का लगातार दौरा कर रहे हैं।

ऋषिकुंड में मलेमास मेला में एक मही.ना तक मेला लगता है। इस दौरान देश के कोने कोने से पर्यटक यहां गर्म पानी मे स्नान करने के लिए आते हैं। ऋषिकुंड में पहाड़ों के नीचे से निकलने वाला गर्म पानी काफी अधिक साफ रहता है। ऋषिकुंड जिले के लिए न सिर्फ एक पर्यटन स्थल बन के तैयार होगा बल्कि स्थानीय लोगों का आय का श्रोत भी खोलेगा। यहां घूमने आने वाले पर्यटकों ने भी कहा की गजब का कया कल्प हुआ है ऋषिकुण्ड का।

कल तक गंदगी का पर्याय बन चुका ऋषिकुंड आज पर्यटकों की घूमने के लिए पहली पसंद बनता जा रहा है । चिकित्सकों एवं संत महात्मा के कथनानुसार ऋषिकुंड का पानी पाचन क्रिया के साथ चर्म रोग के लिए राम बाण साबित होता है। ऋषि कुंड की सुंदरता को देख आसपास इलाके के लोग भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article