पटना: मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में बिहार की आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए कई अहम फैसले लिए गए। खासकर सड़क नेटवर्क के विस्तार और आधुनिकीकरण को लेकर बड़े प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दी गई। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इन निर्णयों के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह कदम राज्य के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।
गंडक नदी पर बनेगा नया पुल
कैबिनेट ने मुजफ्फरपुर जिले में गंडक नदी पर फतेहाबाद (पारू प्रखंड) से चंचलिया (सरैया प्रखंड) के बीच उच्च स्तरीय पीएससी बॉक्स सेल सुपरस्ट्रक्चर पुल और पहुंच पथ निर्माण को मंजूरी दी है। करीब 589 करोड़ रुपये की इस योजना से हजारों लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, समय और ईंधन दोनों की बचत होगी।
जेपी गंगा पथ परियोजना को मिली मंजूरी
राजधानी पटना के लिए भी बड़ा फैसला लिया गया है। कैबिनेट ने दीघा से दीदारगंज तक 20.5 किमी लंबे जेपी गंगा पथ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना में भूमि अधिग्रहण, यूटिलिटी शिफ्टिंग और आर एंड आर कार्य शामिल हैं। 4,119 करोड़ 6 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह पथ पूरा होने पर पटना के दोनों छोरों के बीच तेज और सुविधाजनक यातायात सुनिश्चित करेगा।
मानसी–सहरसा हाईवे का उन्नयन
एशियन डेवलपमेंट बैंक समर्थित बिहार स्टेट हाईवे प्रोजेक्ट-III (फेज-2) के अंतर्गत मानसी–सहरसा–हरदी–चौधरा हाईवे के उन्नयन और चौड़ीकरण की स्वीकृति भी दी गई। मानसी से फन्गो हॉल्ट सेक्शन पर 10 मीटर चौड़ी सड़क, पुल-पुलिया और आरओबी का निर्माण किया जाएगा। इस हिस्से पर 765 करोड़ 86 लाख रुपये खर्च होंगे।
इसी मार्ग के फन्गो हॉल्ट से एनएच-107 सिमरी बख्तियारपुर खंड पर भी दो लेन चौड़ी सड़क का उन्नयन होगा, जिसमें पुल-पुलिया और आरओबी का निर्माण शामिल है। इस खंड पर 213 करोड़ 55 लाख रुपये खर्च होंगे।
राज्य की सड़क व्यवस्था को मिलेगा नया आयाम
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरे होने के बाद बिहार की सड़क व्यवस्था नई गति और मजबूती हासिल करेगी। लोगों को बेहतर और सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी, जिससे आम नागरिकों की जिंदगी आसान बनेगी और राज्य की अर्थव्यवस्था को भी रफ्तार मिलेगी।