बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर छात्रों का बवाल, श्रमजीवी एक्सप्रेस पर की रोड़ेबाजी

Patna Desk

NEWS PR डेस्क। रेलवे भर्ती बोर्ड के एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर उम्मीदवारों ने रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। इसको लेकर सोमवार को छात्रों ने प्रदर्शन किया। पटना, आरा, नालंदा सहित कई जिलों में रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने हंगामा किया। बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों छात्र पहुंचे और रेल ट्रैक को जाम कर दिया।उम्मीदवारों ने रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा।हल्की रोड़ेबाजी भी की। रेलवे ट्रैक के जाम किए जाने का असर देखने को मिल रहा है। जिसके कारण राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस का परिचालन बाधित हो गई। 1 घंटे तक बिहार से रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर भगदड़ जैसा माहौल रहा।

छात्रों का आरोप है कि रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी के परीक्षा में गड़बड़ी किया जा रहा है जिससे छात्रों का भविष्य अंधकार में हो गया है । रेलवे ट्रैक के जाम किए जाने के बाद अधिकारियों का दल मौके पर पहुंच गया है और आक्रोशित छात्रों को समझाने की कोशिश की जा रही है ।अपर अनुमंडल पदाधिकारी मुकुल पंकज मनी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद हैं।गौरतलब है कि कई महीने पूर्व में भी छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ हंगामा किया था।

Share This Article