बीजेपी राम मंदिर में देरी के लिए देश और प्रदेश से मांगे माफ़ी, भाजपा तीन में ना तेरह में, कांग्रेस ने पोस्टर किया जारी

PR Desk
By PR Desk

कई वर्षो के बाद राम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबड़ी आई है। अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर भूमि पूजन का कार्य पूरा किया जायेगा। बता दें कि अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को भूमि पूजा करेंगे। जिसको लेकर राम भक्तों में ख़ुशी की लहार है। ऐसे में तमाम राजनीतिक दलों में भी ख़ुशी देखी जा रही है। ऐसे में मंगलवार को बिहार कांग्रेस की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया, जिसमें कांग्रेस द्वारा राम मंदिर के बनाए जाने पर बधाई दी गई है। साथ ही पोस्टर के जरिए राजनैतिक कटाक्ष भी किया गया है। इस पोस्टर के जरिए कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

पटना में लगे इस पोस्टर में लिखा गया है कि “बीजेपी मंदिर में देरी के लिए देश प्रदेश से माफ़ी मांगे। भाजपा तीन में ना तेरह में, राम मंदिर के भूमि पूजन में राष्ट्रपति या विपक्ष के नेता को शामिल ना करना भाजपा की संकुचित मानसिकता”

इस पोस्टर को देखकर राम मंदिर के भूमि पूजन में आमंत्रण ना मिलने पर कांग्रेस नाराज़ लगती है। साथ ही कांग्रेस ने पोस्टर में ये भी कहा की राममंदिर भाजपा के लिए सियासत लेकिन कांग्रेस के लिए आस्था का विषय है। इस पोस्टर को बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के साथ-साथ ई.वेंकटेश रमन और सिद्धार्थ क्षत्रिय के फोटो लगे हैं।

Share This Article