NEWS PR DESK- दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी कंधे पे कांवड़ लिय मुंगेर कच्ची कांवरिया पथ होते बाबा धाम जाते दिखे। उन्होंने के कहा बिहार में एक बार फिर nda की सरकार बने इसी कामना से वे बाबाधाम जा रहे है। साथ ही कहा कि बिहार जनता उन लोगों के पास नहीं जाना चाहती है जो पेट भरने और अपराध की दुनिया के लिए जाने जाते है ।
30 सालों के बाद एक बार पुनः मन में बाबा के प्रति आस्था की लिए अभिनेता , गायक और वर्तमान में दिल्ली में भाजपा कोटे से सांसद मनोज तिवारी भगवा वस्त्र धारण किए कंधे पे कांवड़ लिय अपने सहयोगियों और अंगरक्षकों के साथ मुंगेर कच्ची कांवरिया पथ होते बाबा नगरिया बाबाधाम जाते दिखे । उन्होंने ने मीडिया से कहा कि वे 30 साल बाद पुनः बाबा धाम जा रहे है । बाबाधाम जाने का जो अनुभव है वो शब्दों में बयान नहीं कर सकते है ।
कच्ची कांवरिया पथ पर कांवरियों के लिए काफी अच्छा व्यवस्था किया गया है इसको ले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बहुत धन्यवाद देना चाहते है । साथ ही बताया किया बिहार में के बार पुनः nda की सरकार बने इसी कामना के साथ वे बाबाधाम जा रहे है । साथ ही कहा कि nda ने बिहार को सजा दिया है । अब फिर बिहार एक नई उड़ान उड़ना चाहता है ।
बिहार में इस बार nda की सरकार बनेगी अब बिहार की जनता उन लोगों के पास नहीं जाना चाहती है जो अपने पेट भरने और अपराध की दुनिया के लिए जाने जाते है । अंत में कहा कि भोले बाबा सबका भला करेंगे ।