भागलपुर आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर में प्रस्तावित दौरा है, इसको लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने समीक्षात्मक बैठक करते हुए प्रेस वार्ता के दौरान एक तीखी टिप्पणी लालू परिवार पर कर दी है.
उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए साफ तौर पर कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ाने वाले अपराध को जन्म देने वाले कोई और नहीं लालू परिवार है ,उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी का परिवार लालू का परिवार ही बिहार में अपराध का जनक है, यही लोग अपराध को पैदा करने वाले हैं , इस परिवार के संस्कार में ही अपराध है, जिसके चलते पूरा बिहार बर्बाद है, पूरे बिहार में अपराध का ग्राफ भी इन्हीं लोगों के चलते बढ़ा हुआ है.