पटना में बीजेपी समर्थक की ह/त्या का खुलासा, 2 लाख की सुपारी में की गई थी वारदात, एक आरोपी गिरफ्तार

Jyoti Sinha

पटना में भाजपा समर्थक सुरेंद्र प्रसाद की हत्या के मामले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। इस सनसनीखेज हत्या के सिलसिले में मुख्य आरोपी रतन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार रतन ने सुपारी लेकर हत्या को अंजाम दिया था। शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि उसे 2 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी, जिसमें से 15 हजार रुपये एडवांस के रूप में मिले थे। बाकी रकम दो-तीन दिनों में मिलने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया

हथियार भी हुआ बरामद

पुलिस ने रतन के पास से घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। इसके अलावा हत्या में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, जिनके लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

बैजनाथ धाम में छिपा था आरोपी

पूर्वी पटना के एसपी परिचय कुमार ने जानकारी दी कि हत्या के बाद रतन बैजनाथ धाम भाग गया था, हालांकि पूछताछ के दौरान वह इस बात से इंकार कर रहा है। पुलिस को इस संबंध में ठोस सुराग मिले हैं, जिस पर जांच जारी है।

राजनीतिक रंजिश बनी हत्या की वजह

पूछताछ में रतन ने बताया कि यह हत्या स्थानीय राजनीति और निजी रंजिश का नतीजा थी। मृतक सुरेंद्र प्रसाद पंचायती मामलों में काफी सक्रिय थे और ग्रामीण इलाकों में अपनी मजबूत पकड़ और वोकल छवि के कारण विरोधियों की आंख की किरकिरी बन गए थे। वो अक्सर जन प्रतिनिधियों तक जनता की समस्याएं पहुंचाते थे, जिससे कुछ लोगों को असहजता थी। इसी वजह से उन्हें टारगेट कर सुपारी किलिंग करवाई गई।

Share This Article