खगड़िया में नाव हादसा: दो मासूम बहनों की डूबने से मौ/त, गांव में छाया मातम

Jyoti Sinha

बिहार के खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड स्थित बिंद टोली गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक नाव दुर्घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। गांव की दो सगी बहनें, 17 वर्षीय संजना कुमारी और 8 वर्षीय पीहू कुमारी की नदी में डूबने से मौत हो गई।

दोनों बहनें, अपने पिता देवेंद्र तांती के परिवार से थीं, और रोज की तरह गांव की अन्य महिलाओं के साथ नाव से नदी पार कर चारा लाने जा रही थीं। लेकिन इस बार अचानक नदी की तेज उपधारा में नाव असंतुलित हो गई और पलट गई।

12 से ज्यादा महिलाएं और बच्चे थे नाव में सवार
नाव में कुल 12 से अधिक लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल थे। हादसे के बाद अधिकांश महिलाओं और कुछ बच्चों को स्थानीय लोगों और तैरकर किसी तरह बचा लिया गया। हालांकि संजना और पीहू पानी की तेज धाराओं में बह गईं और लापता हो गईं।

गोताखोरों ने शवों को किया बरामद, गांव में गमगीन माहौल
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चियों के शव बरामद किए गए। संजना इंटरमीडिएट की छात्रा थी, जबकि पीहू छठी कक्षा में पढ़ाई कर रही थी।

इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक का माहौल है। पीड़ित परिवार के लोग सदमे में हैं और रो-रो कर बुरा हाल है।

प्रशासन ने की त्वरित सहायता की घोषणा
गोगरी के अंचलाधिकारी (सीओ) दीपक कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृत बच्चियों के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
वहीं गोगरी थाना प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रशासन की ओर से गांव में स्थिति पर नजर रखी जा रही है और अन्य प्रभावितों को भी मदद उपलब्ध कराई जा रही है।

Share This Article