NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में लव मैरिज करने के बाद एक युवक ने आत्महत्या कर ली। उसने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। घटना मोतिहारी-सुगौली रेलखंड पर सेमरा रेलवे स्टेशन के नजदीक की है। बताया जा रहा कि स्टेशन से कुछ दूर हटकर अपने बाइक को खड़ा कर दिया और जैसे ट्रेन आई वह उसके आगे कूद गया।
घटना बापूधाम मोतिहारी-सुगौली रेलखंड पर तुरकौलिया थाना क्षेत्र के पाठक टोला के पास की है। मृतक की पहचान बिटटू यादव पिता भोला यादव के रूप में हुई है। बुधवार को वह अपने मौसेरा भाई के यहां सुगौली थाना क्षेत्र के चिलझपटी गांव पहुंचा और बाइक मांगकर मोतिहारी बीए फर्स्ट पार्ट का परीक्षा देने के लिए निकल गया। लेकिन वह सेमरा रेलवे स्टेशन से कुछ दुर हट कर लाइन किनारे मोटरसाइकिल खड़ा करके ट्रेन का इंतजार किया और जैसे ही ट्रेन आई वह उसके आगे कूद गया।
बता दें कि मृतक ने 9 मई को बड़े धूमधाम से अपने पसंद की लड़की से शादी रचाई थी। मृतक की पत्नी का घर उसके गांव से कुछ दूरी पर ही है। घटना की जानकरी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। मामले की जानकारी पाकर पुलिस छानबीन में जुट गई है। फिलहाल आत्महत्या को कोई लीड नहीं है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।