हरनौत में टीवीएस शो रूम के पास 4 मंजिला मकान के नीचे हरनौत के शिक्षा विभाग के बीपीएम मनीष कुमार का बुधवार की सुबह में शव मिला। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई । मृतक मनीष कुमार सीतामढ़ी जिले के रहने वाले है। नूरसराय के बीपीएम ने बताया की वर्ष 2023 में नालंदा जिले के सभी प्रखंड में प्रखंड परियोजना प्रबंधक शिक्षा विभाग द्वारा बहाल किया गया था।
अचानक शिक्षा विभाग के एसीएस द्वारा 18 फरवरी को एक चिट्ठी जारी कर सभी बीपीएम की मार्गदर्शिका में बदलाव की बात कही गई थी लेकिन 27 फरवरी को जिला के शिक्षा विभाग द्वारा चिठ्ठी जारी किया गया। जिसमें विभाग द्वारा अनुबंध को 31 मार्च को खत्म का शिक्षा विभाग द्वारा पत्र जारी किया गया। जिसके बाद से मनीष कुमार डिप्रेशन में थे। जिसके कारण आत्महत्या का आशंका है। पुलिस घटनास्थल पर पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। इस मामले में हरनौत थानाध्यक्ष ने बताया कि बीपीएम की मौत छत से गिरकर मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पस्ट होगा यह आत्महत्या है या दुर्घटना।