BREAKING- पटना मे शिक्षकों का विधानसभा घेराव, साक्षमता परीक्षा का विरोध।

Patna Desk

बिहार में शिक्षक समीक्षता परीक्षा का विरोध जारी है।आज करीब हजारों नियोजित शिक्षक विधानसभा का घेराव करने वाले हैं। परीक्षा के विरोध में प्रदेश भर से हजारों की संख्या में नियोजित शिक्षक पटना के गर्दनीबाग पहुंच चुके हैं।

दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2 नवंबर 2023 को गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान मंच से यह बात कही थी कि जिन लोगों को हमने नियोजित शिक्षक के रूप में बहाल किया है उनके लिए एक मामूली सी परीक्षा का आयोजन होगा और परमानेंट सरकारी नौकरी मिलेगी। लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है।

बिहार शिक्षा एकता मंच ने जिला प्रशासन से धरने के लिए अनुमति लेते हुए गर्दनीबाग से सभी शिक्षक पैदल मार्च करते हुए विधानसभा की ओर बढ़ेंगे।

Share This Article