NEWSPR DESK उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार सुबह 5:49 पर भस्म आरती हो रही थी इस दौरान गर्भग्री में आग लग गई आग लगने की वजह से पुजारी के साथ-साथ 13 लोग झुलस गए घायलों मैं 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है बता दे कि उन्हें इंदौर रेफर किया गया है।वहीं बाकी उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती है हादसे के वक्त मंदिर में हजारों श्रद्धालु महाकाल के साथ होली मना रहे थे।
घायल सेवक ने बताया की आरती कर रहे पुजारी संजीव पर पीछे से किसी ने गुलाल डाला, गुलाल दीपक पर गिरा अनुमान है कि गुलाल में कोई केमिकल होगा इस वजह से आग भड़क गई और गैलरी में लगी चांदी की परत पर रंग गुलाल से बचने के लिए फ्लेक्स लगाए गए थे जिसमें आज पड़ गई कुछ लोगों ने फायर एक्सट्विंकसर से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक गर्मी में मौजूद फरवरी में मौजूद आरती कर रखे पुजारी संजीव समेत 13 लोग बुरी तरह झुलस गए।