BREAKING – स्कूली वाहन और कार के बीच टक्कर,7 बच्चे बुरी तरह घायल,3 बच्चो कि हालत नाजुक

Patna Desk

 

नालंदा -इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है,जहां पावापुरी ओपी थाना क्षेत्र इलाके के करमपुर गांव के नेशनल हाईवे 20 पर स्कूली वाहन और अनियंत्रित कार के बीच टक्कर हो गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। बच्चों की चीख पुकार सुनने के बाद स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल की दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पावापुरी ओपी थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों के मदद से सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए पावापुरी विम्स अस्पताल भेज दिया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सरस्वती विद्या मंदिर की स्कूली वहां बच्चों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कार ने स्कूली वाहन को पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे छात्रों से भरी स्कूली वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे स्कूली वाहन पर सवार एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। वही इस घटना में कार पर सवार भी कुछ लोगों को चोट आई है।

Share This Article