BREAKING- 5 से 35 पैसे प्रति यूनिट बिजली होगी महंगी, बिजली की नई दर 1 अप्रैल से लागु

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने शहरी घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दर में 5 से 35 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोतरी की है वहीं ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दर में 5 पैसे से लेकर 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है आपको बता दें कि इसके साथ ही सलाद की संख्या 4 से घटाकर तीन कर दिया गया है.

आयोग के अध्यक्ष शिशिर सिन्हा ने कहा कि दर में 0.63 फ़ीसदी की वृद्धि की गई है साउथ और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने 9.22 खिचडी प्रति यूनिट दर में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था लेकिन आयोग ने अपनी बात रखते हुए बढ़ोतरी की मंजूरी दी है इधर सरकार ने बजट में 6000 करोड़ रुपए अनुदान मंजूर कर दिया है.

होली के बाद ऊर्जा विभाग एवं बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी द्वारा श्रेणी वार अनुदान की दर को घोषित किया जाएगा इसके बाद दर में कमी आएगी वर्तमान समय में आयोग ने वास्तविक दर पर अपना फैसला सुनाया है 2021 से 31 मार्च 2022 तक लागू होगा.

Share This Article