BREAKING: बिहार में एक सप्ताह के लिए फिर बढ़ सकता है लॉकडाउन, इस बार नियमों में हो सकता है बड़ा बदलाव

Patna Desk

Patna Desk: सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर आ रही है कि, सूबे में लॉकडाउन को 1 सप्ताह के लिए और बढ़ाया जा सकता है और इस बार के नियमों में बड़ा बदलाव हो सकता हैं.

Bihar Lockdown Extended: 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, CM नीतीश बोले- कम हुए  संक्रमण के मामले |bihar lockdown extended cm nitish kumar give information  about it| TV9 Bharatvarsh

आपको बता दें, मिली जानकारी के अनुसार सरकार इस मामले पर विचार कर रही है. साथ ही इस बार अंतिम मुहर कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक होने के बाद ही लगेगी. बताया जा रहा है कि इस बार लगने वाले लॉकडाउन के नियम पूरी तरह से बदले जाएंगे और कई पाबंदियों को हटाया जाएगा. साथ ही कुछ छूट भी आम लोगों को इस दौरान दी जा सकती हैं.

Covid second wave: Bihar goes into lockdown mode - India Today Insight News

वहीं, इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों से फीडबैक लिया गया है. साथ ही मंत्रियों और प्रधान सचिवों ने भी लॉकडाउन को बढ़ाने के संबंध में अपने विचार रखे हैं. सरकार का मानना है कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने से कोरोना का आंकड़ा शून्य की तरफ किया जा सकता है. याद हो कि, सूबे में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण राज्य सरकार ने मई माह में पांच तारीख को तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाये जाने की घोषणा की थी. जिसके बाद लॉकडाउन की अवधि को एक जून तक बढ़ा दिया गया. अब एक बार फिर से लॉकडाउन को बढ़ाये जाने की खबर निकल कर सामने आ रही है.

Share This Article